सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने ई0आर0के0 पटल एवं खनन पटल का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट के ई0आर0के0 पटल एवं खनन पटल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा ई0आर0के0 पटल के निरीक्षण के दौरान डिस्पैच रजिस्टर को देखा गया तथा डाक पत्रों के प्रेषण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने डाक पत्रों का प्रेषण समय से किये जाये तथा कार्यालय के फाइलों/पत्रों एवं अन्य पत्रों को अलग-अलग रैक में रखने का निर्देश दिया।
जिससे पत्रों के प्रेषण में कोई समस्या न होने पाये। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा खनन पटल के निरीक्षण के दौरान खनन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने डीएमएस की बैठक कराने का निर्देश दिया तथा कार्यदायी संस्थाओं को खनन के लम्बित राजस्व को जमा कराने हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। खनन से सम्बंधित कोई प्रकरण लम्बित न रहे समय से उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यलता श्रीवास्तव, एल0बी0सी0 पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक राजाराम, बृजेश यादव व अन्य सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित थे।