गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

सोनभद्र: नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चेयरमैन ने बांटे डस्टबिन

कर्सर................नगरवासियो को दिया गया हरा और नीला डस्टबिन

दैनिक बुद्ध का संदेश
चोपन/सोनभद्र। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम के द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने एवं नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सभी घरों में गीला एवं सूखा कचरा रखने हेतु अलग-अलग डस्टबिन का वितरण किया गया।

डस्टबिन वितरण करते समय लोगों से अपील करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर नहीं बनाया जा सकता है। आप लोग अपने अपने घर के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें बीच सड़क पर व घर के बाहर न फेंके। आगे कहा कि फिलहाल नगर पंचायत के सभी वार्डाे में डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। नगर पंचायत का कोई भी घर नहीं छूटेगा। सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी घरों से गीले एवं सूखे कचरे का उठाव किया जाएगा। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर पंचायत एवं सफाईमित्रो का सहयोग करे। वही डस्टबिन लेते समय नगरवासियों ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद रूपा देवी, सर्वजीत यादव, मोमबहादुर, आशा सिंघल, अंकित अग्रवाल, अनीश अहमद, लिपिक अंकित पाण्डेय, मनोज शुक्ला, राधारमण पाण्डेय, नीरज जायसवाल, जितेंद्र पलहा, आशु, श्रीप्रकाश दुबे, धनन्जय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, सलमान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button