सिद्धार्थनगर : बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में मेधावी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।इंटरमीडिएट में माधुरी 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,अभय प्रताप सिंह 87.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा नेहा वर्मा ने 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।सर्वोच्च 10 स्थान में इनायतुल्लाह, आशीष पाल,अमन चौबे,फैजान अहमद, अशरफ अली,सपना कसौधन, ईशा राव और गरिमा कान्दू रहीं।हाईस्कूल में शीर्ष 10 स्थान में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान मानसी तथा तृतीय स्थान अस्मिता को प्राप्त हुआ। इसके अलावा बनिता, खुशबू, पायल,रंजीत विश्वकर्मा,पूजा,प्रिया चौधरी और खुशबू सिंह को स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुन्ने तथा प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने मेधावी बच्चों को फूल माला तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह अच्छे से मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहिए हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ है।प्रधानाचार्य ने कहा कि मेहनत और लगन से इसी तरह आगे बढ़ते रहिए तथा भविष्य में अच्छा पद प्राप्त करके अपने माता पिता,अपने गाँव तथा विद्यालय का नाम रोशन करिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्णेश्वर मिश्र ने किया।इस अवसर पर शिवकरन, रामबचन राम, रामपुकार यादव, विजय बहादुर वर्मा,डॉ.यशवंत कुमार, जीतेंद्र वर्मा,वशिष्ट नारायण मिश्र,रणवीर सिंह, नीरज सिंह, मोती कुमार, नरेंद्र कुमार, राजेश शुक्ल, रूपेश कुमार, राजकिशोर त्रिपाठी,शिल्पी आदि उपस्थित रहे।