उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : बुद्ध पूर्णिमा बहुजन समाज वृन्दावन योजना में धूमधाम से मनाई गई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रायबरेली। त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन बहुजन समाज वृन्दावन योजना 5डस्, सेक्टर 9बी रायबरेली रोड लखनऊ में मनाई गई। विद्या पुरुष का सबसे बड़ा धन है बटोरा हुआ धर्म मनुष्य को सुख देता है सभी रसों में सत्य रस सबसे स्वादिष्ट होता है और प्रज्ञा पूर्वक (बुद्धि पूर्वक) जीवन बिताना श्रेष्ठ जीवन कहा जाता है कार्यक्रम के आयोजक गण राम लगन सिंह यादव, हरीश जयंत अध्यक्ष एस सी एस टी वेलफेयर सोसायटी एसजीपीजीआई, अमर नाथ उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज), राम कुमार गौतम, राम सजीवन, बृज लाल, घनश्याम मौर्या, मोती चंद्र चौधरी, अंजनी मौर्या, कृष्ण कुमार, एस के रावत, बृज किशोर आर्या, हेमलता जयंत, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। ये बहुजन समाज का तीसरा आयोजन है।