गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

लोटन :  बच्चों को नहीं उपलब्ध हो पा रहा है भोजन व ड्रेस

govind verma

लोटन :  विकासखंड लोटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खखरा बुज़ुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही तरह तरह की योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है और बच्चों को भोजन भी नहीं मिल पा रहा है। प्रधानाध्यापक ज्यादेतर  गायब ही रहते हैं यहाँ के बच्चों के अभिभावक सुदामा सहानी ,राजू सहानी,प्रह्लाद विश्वकर्मा,पिंकु मिश्रा,चनरजीत,हरीश प्रसाद आदि के अनुसार लगभग एक साल हो गया बच्चों का मिलने वाला राशन नहीं मिल पाया ।

बच्चों के ड्रेस का पैसा भी अभी तक नहीं मिल पाया।जिसके कारण बच्चे बिना ड्रेस के विद्यालय आते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा अपने तरफ़ से भोजन बनवाया जाता है । आला अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सहायक अध्यापक सारिका राठी,रोज़ी कंनोजिया,शिक्षा मित्र पुष्पा देवी व नंदकिशोर गुप्ता  प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत हैं किंतु प्रधानाध्यापक रामनाथ बहुत कम विद्यालय आते हैं ग्रामीणों ने इन समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री व  ज़िला अधिकारी का ध्यान प्राथमिक विद्यालय खखरा बुज़ुर्ग की तरफ़ दिलाया है।

Related Articles

Back to top button