गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : पिता के हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त को गोला पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोलाबाजार गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डेहरीभार के मौजा धौसहर निवासी राजेन्द्र यादव पुत्र कालू उम्र 83 बर्ष को बुधवार की सुबह सम्पत्ति बिबाद में लाठी डंडों से पीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी।जिसमे उनके पुत्र बधू शीला देवी द्वारा लिखित तहरीर पर गोला थाने में मृतक के छोटे पुत्र लालमन उनकी औरत विमला देवी औरउनके पुत्र संजय पर धारा 302 व 34 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभियुक्तों की खोज बीन शुरू कर दिया ।

आज गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी मय हमराही क्षेत्र में नामजद मुलजिम की तलाश में निकले थे कि दिन समय 11 बजे के लगभग गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर हत्या का मुख्य अभियुक्त लालमन दिखाई पड़ा। गोला पुलिस ने लालमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शेष नामजद दो मुल्जिमो को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button