सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज में मज़बूत होगी सुरक्षा व्यवस्था-राघवेंद्र प्रताप सिंह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर /डुमरियागंज। डुमरियागंज की सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत करने के लिए लगातार पुलिस चौक़ी और पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की जा रही है। विकास और सुरक्षा दोनों एक दूसरे के पूरक हैँ।
इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । ये बातें कहीं डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह ने भरत चौक भड़ेरिया में पूरे विधि विधान से पुलिस सहायता केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआयी में पूरे प्रदेश में विकास हो रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हमारे विधानसभा में भी डुमरियागंज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और सुरक्षा को मज़बूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस सहायता केंद्र स्थापित होने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, थानाध्यक्ष भवानीगंज अंजनी राय समेत कई लोग उपस्थित रहे।