सिद्धार्थनगर : करही-बगही प्रधानी का उपचुनाव आज
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत करहीबगही में वर्तमान प्रधान की बीमारी के कारण बीते अप्रैल मांह में मृत्यु हो गई थी, रिक्त हुई ग्राम प्रधान पद का उपचुनाव आज होगा। करहीबगही ग्राम पंचायत के वर्तमान महिला प्रधान कलावती पत्नी रामपति उर्फ बबलू की बीमारी के कारण अप्रैल में मृत्यु हो गई थी। उसके उपरांत गांव के विकास कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था। निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायत में उपचुनाव की तिथि घोषित की गई, जिसके अनुसार नियत तिथि 06 सितम्बर बुधवार को मतदान होगा।
मंगलवार को मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टी पहुंचने के बाद एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि मतदान के दौरान यदि कोई उपद्रव करता मिला,तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। मतदान स्थल पर तीन बूथ बनाये गये हैं। बूथ संख्या-43 पर 589,बूथ संख्या-44 पर 400 तथा बूथ संख्या-45 पर 500 मतदाता प्रधान चुनने के लिए मतदान करेंगे। मतदेय स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सही मिला मतदानकर्मियों ने बताया कि बिजली की समस्या बरकरार है। इसी दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार ने शिवनगर थाना क्षेत्र स्थित छितौनी गांव में दो पक्षो के बीच करीब एक वर्ष से चल रहे रास्ते के विवाद का मौका मुआयना कर उभय पक्षकारों को अविलम्ब निस्तारण का आश्वासन दिया।