उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाढ विभीषिका को झेल रहा जनपद
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। वर्तमान समय में जनपद बाढ विभीषिका को झेल रहा है, अभी नदियों, नालों एवं नीचे स्थानों पर काफी पानी भरा हुआ है। जनपद में पहले ही कई लोगों की बाढ विभीषिका से जान जा चुकी है।
पानी को किसी भी दृष्टि से कम न समझें और पानी से दूर रहे तथा पानी में प्रवेश न करें। पशुपालन विभाग द्वारा जानवरों को आवश्यक टीके लगवाये जा रहे है और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संक्रामक रोगों तथा मलेरिका डेंगू डायरिया, टायफाइड आदि की रोकथाम हेतु आवश्यक स्थानों पर दवा का छिड़कांव व दवा का वितरण कराया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर संजीव रंजन द्वारा दिया गया है।