गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्वरोजगार अपना कर समृद्ध बनें युवा-कृष्णचन्द्र पाण्डेय

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। वर्तमान में बेरोजगारी युवाओ के लिए एक बड़ी समस्या बन रही है। इससे छुटकारा पाने के लिए युवा स्वरोजगार अपना कर अपने रोजी रोटी की व्यवस्था के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकते हैं। आजकल स्वरोजगार युवाओ के आर्थिक उन्नति का मजबूत आधार भी बन रहा है। उक्त बातें कस्बा के तेतरी बाईपास चौक पर सोमवार को भाग्या कॉस्मेटिक्स एण्ड ब्यूटी शॉप के उद्घाटन के अवसर वयोवृद्ध समाजसेवी कृष्णचन्द्र पाण्डेय ने कही है।

उन्होंने फीता काटकर उक्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और कहा कि सरकार युवाओ को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु कई योजनाओं को भी चला रही है।स्वरोजगार के जरिये युवाओ के आर्थिक स्तरोन्नयन के लिए सरकार कम ब्याज पर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, वेदव्यास दुबे, नवल किशोर पाण्डेय, मयंक पाण्डेय, पार्थ सारथी पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय, कृपा शंकर ,अशोक कुमार, खुडबुड राम, आकाश पाण्डेय, अभिषेक ,सुमित पाण्डेय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, साधना पाण्डेय आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button