रायबरेली : न्यू स्टैंडर्ड के बच्चों ने इंटरनेशनल व जोनल रैंक मे अपना स्थान बनाया
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज/रायबरेली। सलेथू महराजगंज रायबरेली में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के अंतर्गतविज्ञान, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (2023-24) में काफी संख्या में बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन कर इंटरनेशनल व जोनल रैंक में अपना स्थान बनाया। आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में इन बच्चो के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गयाद्यविषय विज्ञान में कुल 13 बच्चो का चयन हुआ जिनमे यशी गुप्ता,श्रुति मिश्रा, सृष्टि,अथर्व,कृतज्ञ,संध्या, कार्तिके,समर, आकिब अली,वंदनाकुमारी,श्रेया,मधु,कुलदीप है साथ ही श्रुति मिश्रा ने सेकंडलेवल के लिए क्वालिफाइड किया है। विषय अंग्रेजी में कुल 3 बच्चो का चयन हुआ जिनमे नागेंद्र ,खुशी, आराध्या है। विषय गणित में कुल 19 बच्चो का चयन हुआ जिनमे अंकिता, हरिओम, अहम, शिवा, संस्कार, कृष मौर्य, आर्यन, मयंक, अंश, आदर्श, जैद, शुभांश, सत्यवीर, आयुषी, आयुष, कर्णिका, राजवीर, दिशा, मारूफ है।
विषय सामाजिक विज्ञान में कुल 9 बच्चो का चयन हुआ जिनमे श्रुति,कनक, युग पटेल पटेल, पवन कुमार, राम वर्मा, जयवंश, राम, प्रिंस, आकर्षित, गौरव है जिनकी इंटरनेशनल और जोनल रैंक दोनों बहुत अच्छी रही प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चो के साथ उनके अभिभावकों का मुंह मीठा करा के सम्मानित किया तथा सभी चयनित बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या रजिनी श्रीवास्तव व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।