सिद्धार्थनगर : राम करन यादव ने भारतीय कुश्ती में जनपद का बढ़ाया मान,गाजे-बाजे के साथ स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। मंगलवार को उसका बाज़ार के भारतीय कुस्ती संघ कुश्ती में गोल्ड मेडलिस्ट से पुरस्कृत रामकरन यादव ने मंगलवार को नगर पंचायत उसका बाजार के बॉर्डर पर पहुंचते ही नगर वासियों के लोगों ने गाजे-बाजे और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकल पर बैठाकर अजगरा के प्रधान रामकेवल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कस्बे के मुख्य द्वार पर लेकर पहुंचे ही लोगों के द्वारा स्वागत बधाईयों का ताता लगा रहा। रामकरन के पिता हरिद्वार किसानी कर घर का भरण पोषण करते थे इसको देखते हुऐ रामकरन ने जगह जगह जाकर कुश्ती दंगल में हिस्सा लेता रहा।
बेटे को देखते ही पिता के आंखो से खुशी के आशु छलक पड़े साथ ही कहा कि मुझे खुशी हैं कि मेरे बेटे ने ज़िले को कहां है गौरवान्वित किया हमें पहले ही दिन से विश्वास था कि वह जिले वह गांव के लिए स्वर्ण पदक लाएगा। कुश्ती में गोल्ड मेडलिस्ट शील्ड व नगद पुरस्कार से रामकरन को हरियाणा कुश्ती दंगल में पुरस्कृत किया गया हैं। नगर पंचायत उसका बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश यादव, पंचायत सदस्य सुनील यादव आदि लोगो ने पहुंचकर बधाईयां दी।