बस्ती : 28 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे स्व0 डा. वाई.डी. सिंह की मूर्ति का अनावरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर द्वारा 28 मार्च को ए.डी. एकेडमी धर्मुपुर दुबौलिया बाजार बस्ती में पूर्वान्ह 11.25 बजे आयेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि 11.30 बजे से स्व0 डा. वाई.डी. सिंह की मूर्ति का अनावरण एवं जनसभा करेंगे। तत्पश्चात् 12.40 बजे से जनपद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। ,,आप को बताते चले कि बस्ती जनपद के कसियापुर हर्रेया के रहने वाले डॉक्टर वाईडी सिंह ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की थी। वर्ष 2004 में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के पहले व वहीं बाल रोग विभाग के 14 साल तक विभाग अध्यक्ष भी रहे। बेहद मृदुभाषी के धनी थे डॉक्टर वाईडी सिह। उनके द्वारा डिब्बा बन्द दूध के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने वाले डॉक्टर के रुप मे पहचान बनाई थी।