सिद्धार्थनगर: एएसपी रावत ने डुमरियागंज थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। गुरुवार देर सायं एएसपी सुरेश चन्द्र रावत ने थाना डुमरियागंज का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने पर उपलब्ध शस्त्रों, कारतूसों, रबड़ बुलेट आंसू गैस के गोले व दंगा निरोधक उपकरणों की पर्याप्तता तथा क्रियाशीलता को चेक किया गया।
वन अत्यंत पुराना है नए प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु औचित्य पूर्ण प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर लंबित मालो विशेषकर वाहनों 2 माह में नीलामी कराए जाने हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। थाने के पुलिसकर्मियों का सम्मेलन कर जन शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण का दायित्व बोध कराया गया। ग्राम प्रहरीयों का सम्मेलन कर अपराध एवं अपराधियों की सूचना बीट पुलिस अधिकारी को तत्काल देने हेतु हिदायत दी गई तथा लाभप्रद सूचना देने वाले ग्राम प्रहरी यों को पुरस्कृत किया गया।