गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्रशिक्षण के बाद दोनों शिक्षक एनसीसी के बने एसोसिएट अधिकारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के दो शिक्षकों ने एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर से 45 दिनों का गहन प्रशिक्षण को पूरा किया। ये 46वीं बटालियन एनसीसी गोरखपुर से जुड़े हुए शिक्षक हैं। 22 मई को कामठी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वे एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बन गये हैं। स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने में एनसीसी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

ऐसे में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने बाले विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वालो शिक्षकों को एनसीसी आफिसर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता है। एनसीसी आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आठ अप्रैल से 22 मई तक आयोजित प्रशिक्षण में देशभर से 517 प्रशिक्षु शामिल हुए थे। 46वीं बटालियन एनसीसी गोरखपुर के कर्नल वी0के0 शर्मा व लेफ्टिनेंट कर्नल वी0पी0 पटियाल के नेतृत्व में कार्यरत शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं0 बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के विज्ञान विषय के शिक्षक धन्नजय पाठक व श्री लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर चेतराम के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अम्बिकेश शुक्ल भी इसमें शामिल थे। प्रशिक्षण के बाद दोनों शिक्षक एनसीसी के एसोसिएट अधिकारी बन गये हैं।

Related Articles

Back to top button