गोरखपुर: मुख्य विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण 102 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित
कर्सर.................कैंपियरगंज विकास खंड अधिकारी भी अनुपस्थित पाई गई
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम गण ने एक साथ आफिसो व कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण कैंपियरगंज विकास खंड अधिकारी सहित 102 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित खजनी विकासखंड के 25 कर्मचारियों में 18 पाए गए अनुपस्थित। शासन का निर्देश है
कि अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में 10 बजे पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुने और उनके समस्याओं का यथाउचित न्याय संगत न्याय करें जिससे आम जनमानस को इधर-उधर भटकना ना पड़े। आज सोमवार को जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यालयों में समय पर उपस्थित न होने से आमजन को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए ऑफिस व कार्यालयों की हकीकत जानने के लिए सीडीओ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम गण अपने अपने क्षेत्र के कार्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया सीडीओ संजय कुमार मीना सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किये तो यहां 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए वही महिला चिकित्सालय में 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किये वहां सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए थे सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह श्रम कार्यालय व रोडवेज बस स्टेशन पहुंचकर कर्मचारियों की उपस्थिति को जाना तो श्रम कार्यालय पर 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए बाकी 56 कर्मचारी उपस्थित रहे रोडवेज बस स्टेशन के समस्त 55 कर्मचारी उपस्थित पाए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना चरगावां ब्लॉक के सीएससी व विकास खंड कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति चेक किया जहां 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये एसडीएम सहजनवा सुरेश राय विकासखंड सहजनवा का औचक निरीक्षण किये यहां एडीओ से लगाये चपरासी तक 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित कैंपियरगंज ब्लॉक का औचक निरीक्षण किये जहां खंड विकास अधिकारी सहित 4 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम गोला रोहित मौर्य गोला ब्लॉक का औचक निरीक्षण किए यहां 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम बांसगांव कुंवर सचिन सिंह बांसगांव ब्लाक का औचक निरीक्षण किए यहा पर 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए एसडीएम खजनी खजनी ब्लाक का औचक निरीक्षण करने 10 बज कर 10 मिनट पर पहुंचे तो यहाँ हद हो गया 25 कर्मचारियों में से 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए गनीमत रहा कि यहां खंड विकास अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे लेकिन इनके 18 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए चौरीचौरा एसडीएम रजत वर्मा सरदारनगर विकासखंड का औचक निरीक्षण किये तो यहां 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम अपनी अपनी रिपोर्ट तैयार कर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम सहित जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया है अब जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करना है अब देखना है कि जिलाधिकारी महोदय अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करते हैं जिससे आगे समय से अपने-अपने कार्यालयों पर उपस्थित होकर आए हुए दूर-दूर के फरियादियों की समस्या सुनकर उसका निस्तारण कर सकें जिससे फरियादियों के समस्याओं का समय से निराकरण हो सके और फरियादियों को बार-बार उनके ऑफिसों का चक्कर न लगाना पड़े।