सिद्धार्थनगर : समान कार्य समान वेतन को लेकर पांच सितंबर को लखनऊ में गरजेंगे शिक्षा मित्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को बुद्ध वन बिहार पार्क में हुई। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। संवर्ग की समस्याओं का निदान न किए जाने पर रोष जताया गया। साथ ही संगठन की ओर से स्थायीकरण होने तक सामान कार्य, सामान वेतन लागू करने की बात कही। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। समायोजन के समय बच्चों का दाखिला बेहतर स्कूलों में कराने, आशियाना बनवाने आदि के कारण कम मानदेय में गुजारा नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए पांच सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संरक्षक श्याम नारायण त्रिपाठी ने कहा कि समस्त पदाधिकारी शिक्षा मित्रो सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे। इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी। अशोक मिश्र, अब्दुल रहमान, सुनील पांडेय, लवकुश, उपेंद्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अमीरुलल्लाह, अवधेश पांडेय, मनोहर यादव, यूनुस, मुकुल चंद बाजपेयी, शंभु प्रसाद, प्रमोद यादव, विक्रम प्रसाद, सूर्य कुमार, घनश्याम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।