बलरामपुर : हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए 4 प्री क्वार्टर फाइनल मैच
कर्सर..............कड़ाके की ठंड में भी हॉकी मैच देखने पहुंचे हजारों दर्शक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को एम एल के कॉलेज के हॉकी मैदान पर चार प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए। कड़ी ठंड में भी हॉकी का मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। टूर्नामेंट के दूसरे दिन प्री क्वार्टर का पहला मैच हॉकी एकैडमी टीम गांधीनगर गुजरात बनाम के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय मुख्य अतिथि सूबेदार गुरनैल सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन ने प्राप्त किया। मैच में लखनऊ ने गुजरात को 3-1 से पराजित किया।
मैन ऑफ द मैच लखनऊ के दीपक पटेल रहे। दूसरा मैच इंडियन बैंक चेन्नई बनाम स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर टी टी नगर भोपाल के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय पूर्वअध्यक्ष नगर पालिका परिषद इशरत जमाल, भूपेंद्र सिंह बजाज व इकबाल जावेद ने प्राप्त किया। मैच में चेन्नई को भोपाल ने 4-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच भोपाल के अल्माज़ खान बने। तीसरा मैच बॉयज स्पोर्ट्स सिवनी मध्यप्रदेश बनाम एस बी सिंह हॉकी क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस दीपांकर सिंह व पायनियर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एम पी तिवारी ने प्राप्त किया। मैच में लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले में सिवनी मध्यप्रदेश को 4-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच लखनऊ के प्रशांत शुक्ला बने। टूर्नामेंट के दूसरे दिन चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मैच चौथा मैच भुसावल रेलवे एकेडमी महाराष्ट्र बनाम एसीएस जालंधर के मध्य खेला गया। जिसमे एसीएस जालंधर ने भूसावल रेलवे को 7-2 से पराजित कर दिया। चौथे मैच में मैन ऑफ द मैच सुखविंदर सिंह एससी जलन्धर टीम के रहे।