गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : गौशाला में लगी आग 150 ट्राली भूसा जलकर राख, आग की घटनाओं पर नहीं लग रहा विराम

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र में अगलगी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक पूरा क्षेत्र आग के शोलों से धधक रहा है। कौन कहाँ से डंठलों को जला रहा है इस बात का पता लगाना भी नामुमकिन है। लोगों की लापरवाही व अज्ञानता कितनों किसानों को भारी पड़ रहा है। किसानों के छै महीने की कमाई व जमा पूंजी के साथ पशुओं का चारा भी समाप्त हो रहा है।

खेसरहा थाना क्षेत्र के खेसरहा ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में मंगलवार को भीषण आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते गौशाला में अलग-अलग स्थानों पर स्टाक करके रखा गया भूसा धधकने लगा। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहित तहसील प्रशासन भी मौजूद रहा। परन्तु कतिपय कारणों से समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने से सभी किंकर्तव्यविमूढ़ भूसे के ढेर को राख में तब्दील होते देखते रहे। प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र द्वारा जानकारी मिली कि साल भर पशुओं के चारे की व्यवस्था के तहत 150 ट्राली भूसा खरीद कर रखा हुआ था, जो अगलगी की इस घटना की भेंट चढ़ गया। उन्होंने बताया कि सभी गो वंशीयों को समय रहते लोगों के सहयोग से बचा लिया गया।

Related Articles

Back to top button