गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आवारा खूंखार पशु सांड़ ग्रामीणों ने पकड़कर अपने कब्जा में लिया

पशु लादने वाला वाहन को उपलब्ध कराने का दिया अश्वासन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत झरुआ सहित बाणगंगा क्षेत्र के दर्जनों व्यक्तियों को आवारा खूंखार पशु सांड़ घायल कर मरणासन्न कर दिया है। आपको बतातें चलें कि आवारा खूंखार पशु सांड़ ने ग्राम पंचायत झरुआ सहित बाणगंगा क्षेत्र में दहशत बना हुआ है। सोमवार को ग्राम पंचायत झरुआ में साहसी वीरों ने आवारा खूंखार पशु सांड़ को पकड़ कर अपने कब्जा में ले लिया।

वहीं आवारा खूंखार पशु सांड़ को दूर दराज कही जंगल में छोड़ने हेतु डीएम पवन कुमार अग्रवाल से पशु लादने वाला वाहन का अपेक्षा किया। जिसके सन्दर्भ में एसडीएम शोहरतगढ कर्मेद्र कुमार ने ईओ शोहरतगढ को वाहन उपलब्ध कराने को निर्देश दिया। ईओ शोहरतगढ ने फोन करके सुबह तक वाहन उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button