उसका बाजार : हाईस्कूल में 26 ने छोड़ी अंग्रेजी विषय की बोर्ड परीक्षा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उव प्रव द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी है। बुधवार को स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बाबा हरिदास इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक चन्द्रभान त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी सुचिता और पारदर्शिता का ध्यान रखा जारहा है।
उन्होंने बताया कि सेण्टर पर परीक्षार्थियों के पहुँचते ही सघन तलाशी ली जारही है। परीक्षा कक्ष में भी सीसी टीवी कैमरा की निगरानी में पारदर्शी व्यवस्था के बीच बोर्ड की कराई जारही है। बुधवार को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के अँग्रजी विषय में सख्ती के चलते परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 287 परीक्षार्थियों में 26 लोगों ने परीक्षा छोड़ दिया। केन्द्र व्यवस्थापक त्रिपाठी ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा कक्ष में नकल विहीन परीक्षा कराई जारही है। जिससे कि शासन की मंशा को मूर्तरूप दिया जासके। जिसके परिणामस्वरूप बोर्ड परीक्षा में नकल की बाट जोहने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षा छोड़ने का क्रम अबतक जारी है।