गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशकुशीनगरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कुशीनगर : पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने साहबगंज दक्षिणी स्थित अपने बूथ सँख्या 284 पर अपने कार्यकर्ताओं व अन्य स्थानीय जनों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लाइव सम्बोधन को टीवी के माध्यम से सुना

बुद्ध का संदेश
कुशीनगर : पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने साहबगंज दक्षिणी स्थित अपने बूथ सँख्या 284 पर अपने कार्यकर्ताओं व अन्य स्थानीय जनों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के लाइव सम्बोधन को टीवी के माध्यम से सुना पीएम मोदी ने इस दौरान खिलौने उद्योगए रेलवे के योगदानए कृषि उद्योग के अलावा आजादी से अब तक भारत की सफलताओं की चर्चा भी की।

नपाध्यक्ष ने कार्यक्रम के बाद बताया कि आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव पर पीएम मोदी के संकल्प को आधार देने के लिए हम सभी को 2 से 15 तारीख तक अपनी सभी सोशल मीडिया की प्रोफाइल को तिरंगे से सजा देना हैए साथ ही 13 से 15 तारीख तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का राष्ट्रीय आयोजन भी करना है जिसके तहत नगरपालिका द्वारा 11 से 17 तारीख तक तिरंगा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाए जिसमें व्यापार मण्डलए एनसीसीए स्वयं सेवी संगठनों की सहभागिता से तिरंगा काव्यए साहित्यए मेलाए रंगोली प्रतियोगिताए तिरंगा थीम पर वृक्षारोपणए खेलकूद प्रतियोगिता व रैली का आयोजन भी किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नागरिकों के मन में राष्ट्रभावना को जागृत करते हैं। पीएम मोदी के स्वरोजगार के विषय मे उन्होंने कहा कि आज पडरौना नगर ऐसे ऐसे क्षेत्रों को स्ट्रीट लाइट से रोशन कर रहा है जहाँ शाम होते ही व्यापार ठप पड़ जाता था लेकिन आज के दौर में बेहतर प्रकाश सुविधा होने के कारण देर रात तक आवाजाही बनी रहती है। पीएम मोदी द्वारा सफलताओं की चर्चा के विषय मे उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रेरणा से पडरौना नगर भी नई योजनाओं को धरातल पर उतार रहा है नपा द्वारा संचालित महंथ अवैद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालयए रोटी बैंकए निःशुल्क पथिक वाहनए निःशुल्क रैन बसेराए एम्बुलेंस सेवा को उन्होंने अभूतपूर्व बताया साथ ही महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आगामी रक्षाबंधन पर नई योजनाओं को लागू करने की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ हरिश्चंद्र भगतए रतनलाल शर्माए रामस्वरूपए भास्कर शर्माए पिंटू साहए मोहित शर्माए अभय मारोदियाए आयुष जायसवालए आकाश सोनीए राज कश्यपए अनुज शर्माए अमर शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button