गोरखपुर : काफी दिनों से चल रहे फरार अभियुक्त को गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला बाजार/गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डड़वापार चौराहे से मंगलवार की सुबह काफी दिनों से बांछित चल रहा बलात्कार का अभियुक्त गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसर निवासी उमेश पासवान पुत्र स्व भोला पासवान को गोला पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त बिबरण के गोला थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 20/21 धारा 376 504 506 406 आईं पी सी में काफी दिनों से चल रहे। बांछित अभियुक्त तलाश में मंगलवार की सुबह कोतवाल गोला जयनारायण शुक्ला कांस्टेबल मनोज चौरसिया महिला कॉन्स्टेबल सुंदरी व मनीषा के साथ क्षेत्र में निकले थे।
सुबह साढ़े नव बजे मुखबीर की सूचना पर डड़वापार चौराहे पर उक्त मुकदमे में बांछित अभियुक्त उमेश पासवान दिखाई पड़ा। गोला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले कि इस प्रकरण में बीते 30 सितम्बर को कोतवाल गोला जयनारायण शुक्ला द्वारा तिलसर गांव पहुच कर 82 की कार्यवाही भी कर दी गयी थी। लेकिन उसके बाद भी न्यायालय में समर्पण नही किया। और फरार चल रहा था।