बलरामपुर : चौराहे का नाम अब देवीपाटन कलस चौराहे के नाम से जाना जाएगा
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अंतर्गत बलरामपुर चौराहे पर कलश चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा देवीपाटन कलर्स चौराहे का उद्घाटन विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला तथा बलरामपुर के डीएम महेंद्र कुमार द्वारा फीता कटवा कर किया गया। इस अवसर पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहां की देवीपाटन मंदिर शक्तिपीठ लाखों दर्शनार्थी हर साल यहां आते हैं और इसी देवीपाटन कलस चौराहे से होकर देवीपाटन मंदिर को जाते हैं इसलिए भी इसका महत्व अधिक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशा फिरोज पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा अदनान फिरोज समाजसेवी मुशीर पप्पू रवि मिश्रा आनंद सिंह अन्नू रविंद्र सिंह टोप सिंह अली हसन पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद सिंह कलहंस जीवन लाल सोनी आदर्श नगर पंचायत के सभी सभासद व कर्मचारी उपस्थित रहे।