बांसी : में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान सफलता कार्यक्रम का आयोजन रविवार की शाम नपा के मैरेज हाल मे संपन्न हुआ । कार्यकम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान मे उत्साह देखने को मिल रहा है ।पूरे जिले मे लक्ष्य से अधिक सदस्य बने है और अभी यह अभियान जारी है।नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी उर्जा के साथ लग जाये और अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाए ।
पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशो का पालन करते हुए गावं गावं,डगर,डगर जाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाए। सभी साथी एकजुट होकर सदस्यता अभियान की सफलता मे जुट जाए।कार्यक्रम को अनुराग श्रीवास्तव,परवेज अहमद,मुरली यादव,अमित बख्शी,राजेश पासवान,ज्वाहिर यादव,रामगति मौर्य ,अलीम शेख आदि ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर सैयद मो कुतुब , अरुण गुप्ता,साकिर अली ,अकबर अली छोटु शेख,मुस्तफा खान,रामदेव निषाद,मन्ना पांडेय, अकरम पप्पू,मकबूल,पवन यादव आदि उपस्थित थे ।