गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोण्डा : पैसा रास्ते मे गिरा पाकर होमगार्ड ने अध्यापक को लौटाई रकम

दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर/गोण्डा। होमगार्ड ने दिखाई मानवता एवं ईमानदारी का मिसाल। बैंक से अध्यापक के द्वारा पैसा निकाल कर जाते समय रास्ते मे पैसा गिर जाने पर होमगार्ड ने उठाकर अध्यापक को दिया रकम। क्षेत्र मे हो रही चर्चा थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी ने किया फूलमाला से होमगार्ड को सम्मानित।

चौकी प्रभारी के मुताविक भूषण प्रसाद वर्मा सहायक अध्यापक निपनिया इंटर कॉलेज थाना खोडारे द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2024 को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक गौरा चौकी बाजार से अपने खाते से 20000 निकाला गया था जो गौरा चौकी बाजार में गिर गया थाना क्षेत्र खोडारे में कार्यरत होमगार्ड कौशल कुमार तिवारी उक्त धनराशि गिरा हुआ पाए तथा शिक्षक भूषण प्रसाद वर्मा को सुपुर्द कर दिए होमगार्ड कौशल किशोर तिवारी के इस कार्य की स्थानीय जनता में प्रशंसा की जा रही है शिक्षक भूषण प्रसाद वर्मा की उपस्थिति में पुलिस चौकी गौरी गौरा चौकी पर पुलिस बल के समक्ष होमगार्ड कौशल किशोर तिवारी को थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी गौरा चौकी उप निरीक्षक दिनेश राय द्वारा फूलमाला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया तथा उनके इस कार्य की सराहना की गई। इस कार्य से क्षेत्र मे होमगार्ड की क्षेत्रवासियों द्वारा ईमानदारी की प्रशंसा किया जारहा है।

Related Articles

Back to top button