गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बढ़नी : चेयरमैन सुनील अग्रहरि व सभासदों के हाथों से 240 कम्बल किया गरीबों में वितरण

दैनिक बुद्ध का संदेश

बढ़नी/सिद्वार्थनगर।जिले के तहसील प्रशासन शोहरतगढ़़ के तत्वाधान में नगर पंचायत बढ़नी के डाक बंगले में चेयरमैन सुनील अग्रहरि एवं सभासदों के हाथों से 240 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया।

इस दौरान तमाम महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रहीं। रविवार को तहसील प्रशासन द्वारा बढ़नी कस्बे के पीडब्लूडी निरीक्षण गृह के प्रांगण में चेयरमैन सुनील अग्रहरि के सहयोग से 240 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया। कम्बल वितरण के उपरान्त चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि इस ठंड मौसम के दृष्टिगत तहसील प्रशासन से बढ़नी कस्बे में कम्बल वितरण करने की मैने मांग की थी, जिसके मद्देनजर तहसील प्रशासन द्वारा रविवार को 240 कम्बल गरीबों में वितरण करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कम्बल पाकर माताएं और बहनें सभी ने तहसील प्रशासन की प्रशंसा की। वरिष्ठ राजस्व कर्मी (कानूनगो) अवधेश सिंह ने चेयरमैन सुनील अग्रहरि की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर में कम्बल वितरण करवाने में चेयरमैन साहब का विशेष योगदान है। कानूनगो ने क्षेत्र के किसानों को आगाह करते हुए कहा कि सभी किसान अपना-अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान नगर पंचायत बढ़नी के वरिष्ठ सभासद निजाम अहमद, कन्हैयालाल, लेखपाल सुनील सिंह, ध्रुव चतुर्वेदी, कानूनगो अवधेश सिंह, लेखपाल सुनील सिंह, सभासद निजाम अहमद, सचिन मित्तल, रामराज कन्नौजिया, छोटू ड्राइवर आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!