गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के रूप में हर्ष एव उत्साह के साथ मनाया गया

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस’ विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस के रूप में हर्ष एव उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ला, डा0 राजन शुक्ल एवं प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यार्पण एव दीप प्रज्लवलन के साथ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने राधाकृष्णन के जीवन, कृतित्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्वोधन में बताया कि शिक्षक जलती हुई मोमबत्ती के समान होता है, जो स्वयं को जलाकर समाज को प्रकाशित करता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शशिप्रभा त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक केवल कक्षा में पढ़ाने वाले नहीं होते, वे हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी होते हैं, वे हमारी कमजोरियों को समझते हैं, हमें मोटिवेट करते हैं, और हमारे सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि शिक्षक सड़क के समान होता है, जो अपने स्थान पर स्थिर रहकर लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचा देता है। इस अवसर पर के आचार्य बसन्त गुप्ता, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, श्रवण कुमार चौधरी, संतोष सिंह, राकेश पाण्डेय, सजंय प्रजापति, गंगेश सिंह, गंगेश शुक्ल, वकील चौधरी, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, शैल, अपूर्वा त्रिपाठी, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, कमलोजन मिश्रा, नम्रता पाण्डेय, प्रेरण, शालिनी यादव आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button