गोरखपुर : ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर हीरा बना रहा एस बी टी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। गौरी बाजार के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एस बी टी पब्लिक स्कूल की छात्रा ने एक बार फिर छम्म्ज् परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की छात्रा खुशबू गुप्ता ने 720 अंकों वाली परीक्षा में 670 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ साथ विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए कहा कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।
इसका प्रमाण इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे हैं जो लगातार इस विद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने भी समस्त एस बी टी परिवार की तरफ से सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं व बधाइयां दी। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और जो मेहनत करता है उसे एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।