गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : पयागपुर थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी

समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है- क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरा लाल कनौजिया

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। पयागपुर थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर बराबर नज़र रखें और इसमें इन्वॉल्व हों। माहौल खराब होने की स्थिति में तुरन्त पुलिस को सूचना दें ताकि माहौल बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाला जा सके। बशीर बद्र शायर की एक पंक्ति को अपने संबोधन में भी रखा कि “उम्रें गुजर जाती है एक घर बनाने में लोग तरस नहीं खाते हैं बस्तियां जलाने में संवाद का अन्तराल नहीं होना चाहिए।

ऑपरेशन त्रिनेत्र या ऑपरेशन दृष्टि के तहत सभी आए हुए लोगों से कैमरा लगवाने के लिए अपील किया ताकि कैमरे से घर पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरा लाल कनौजिया ने बताया कि एनआरसी में ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन उसके रूप को अलग तरीके से लोगों के बीच पेश किया गया। अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें। अराजक तत्वों पर ध्यान देने की जरूरत है। संवाद सभी लोगों के बीच चलना चाहिए। समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में आए हुए सभी लोगों को क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विदुर तिवारी, दिलीप सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button