गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बलरामपुर नगर पालिका में अतिक्रमण हटाने निकाला बुलडोजर

नाला नालियों के साथ सफाई जल निकासी हेतु प्रतिबद्ध 72 घंटे अभियान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि आगामी वर्षा ऋतु के दृश्य नगर क्षेत्र में नाला नालियों की साफ सफाई एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध 72 घंटे अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कड़े निर्देश देते हुए सूक्ष्य कार्य योजना बनाते हुए चिन्हित सभी बड़े नाले, मझौली नाले छोटे नाले की शिल्ड की सफाई तली तक यथावश्यक मैकेनिक मैन्युअल ढंग से सफाई सुनिश्चित किया

जाए नाले नालियों की सफाई की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभासद गण को भी इसमें सम्मिलित किया जाए नाले नालियों की मैनुअल सफाई कराए जाने की स्थिति में समस्त सुरक्षा उपकरणों उपस्करों के साथ ही सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए नाले से निकला हुआ फील्ड समय बाद रूप से वहां से उचित स्थान पर भिजवाया जाए किसी भी दशा में एकत्रित किए गए कूड़े अथवा शील्ड को सड़क पर नहीं छोड़ा जाए। नगर में जल भराव वाले स्थलों पर जल निकासी की संचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता अनुसार बड़े छोटे पंप लगाने के लिए सूक्ष्य कार्य योजना बना ली गई है। इसी क्रम में नाली नालियों पर अवैध अतिक्रमण का अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button