सिद्धार्थनगर : गाय या भैंस को नियमित पांच से दस किलो हरा चारा खिलायें- डॉ बलराम
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। हरा चारा पशु स्वास्थ्य वधॅक होता है। दूध दे रहे गाय या भैंस को नियमित पांच से दस किलो हरा चारा खिलाया जाना चाहिए। इस बात की जानकारी पशुचिकित्साधिकारी जोगिया डॉ बलराम चौरसिया ने बंगरा में एल एस डी निरोधक टीकाकरण शिविर में पशु पालकों को दी। बताया कि हरा चारा में प्रोटीन, विटामिन सहित सभी उपयोगी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में मौजूद रहते हैं।
समुचित भूसा, दाना के साथ हरा चारा भी दिया जाए तो पशु स्वस्थ रहते हैं तथा उनसे अपेक्षित उत्पादन भी मिलता रहता है। बताया कि इस समय पौष्टिक हरा चारा ज ई का प्रमाणित बीज रू 38/प्रति किलो के दर से पशु चिकित्सालय पर उपलब्ध है। पशु पालक भाई आवश्यकतानुसार बीज प्राप्त कर समय से बुआई कर लें। इस अवसर 48 गों वंश में सुरक्षात्मक टीकाकरण किया गया तथा गायों की संख्या में हो रही गिरावट पर चिंता ब्यक्त करते हुए, गो पालन को बढावा देने के लिए प्रेरित किया। मौके पर प्रधान सहेंद्र, जोखन, कलावती, रामरती, सुरेश, प्रमोद व नीलम सहित अन्य पशुपालक मौजूद रहे।