गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

नवाचार शिक्षण का प्रयोग करें शिक्षक: चौतन्यापयागपुर। प्राचार्य डायट व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त न्याय पंचायतो में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई, इसी क्रम में पयागपुर विकासखंड के शिवदहा न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के बैठक हाल में न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई स शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता पूर्व एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने किया स पूर्व एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक नवाचार के माध्यम से कक्षा शिक्षण नवीन गतिविधि के साथ शिक्षण कार्य करें, शिक्षक संकुल बैठक में सहज -सरल तरीके से पढ़ने- पढ़ाने की गतिविधि, प्रिंटरिच मटेरियल, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, शिक्षक डायरी, गणित विज्ञान किट, सहज पुस्तक आदि के कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने पर विशेष बल दिया गया स शिक्षक संकुल बैठक का पर्यवेक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा नामित जनपद निपुण नोडल चौतन्या तथा एसआरजी प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया, नवाचार शिक्षण पर विशेष बल दिया स कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया स शिक्षक संकुल बैठक में राजेश कुमार मिश्र, अखिलेश यादव,आदित्य विद्यार्थी, हरिओम गौड़, अनिल कुमार सिंह,पेशकर तिवारी, प्रदीप तिवारी, दिनेश कुमार, संजय, मधु, महिमा दुबे, मनोज लता, रतना सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, मोहन, नीलम, मोनिका, चंद्रशेखर तिवारी, अजय, रामनरेश यादव, आदि शिक्षक मौजूद रहे स इसी तरह विकासखंड के न्याय पंचायत,लालपुर,त्रिकोलिया, सोहरियावा, पयागपुर, बभनियावा, हंसुवापरा, खुटेहना, कुशभौना में भी शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न की गयी

पयागपुर। प्राचार्य डायट व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त न्याय पंचायतो में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई, इसी क्रम में पयागपुर विकासखंड के शिवदहा न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा कमाल शिवदहा के बैठक हाल में न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई स शिक्षक संकुल बैठक की अध्यक्षता पूर्व एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने किया स पूर्व एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक नवाचार के माध्यम से कक्षा शिक्षण नवीन गतिविधि के साथ शिक्षण कार्य करें, शिक्षक संकुल बैठक में सहज -सरल तरीके से पढ़ने- पढ़ाने की गतिविधि, प्रिंटरिच मटेरियल, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, शिक्षक डायरी, गणित विज्ञान किट, सहज पुस्तक आदि के कक्षा शिक्षण में प्रयोग करने पर विशेष बल दिया गया स शिक्षक संकुल बैठक का पर्यवेक्षण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा नामित जनपद निपुण नोडल चौतन्या तथा एसआरजी प्रीति श्रीवास्तव द्वारा किया गया, नवाचार शिक्षण पर विशेष बल दिया स कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया स शिक्षक संकुल बैठक में राजेश कुमार मिश्र, अखिलेश यादव,आदित्य विद्यार्थी, हरिओम गौड़, अनिल कुमार सिंह,पेशकर तिवारी, प्रदीप तिवारी, दिनेश कुमार, संजय, मधु, महिमा दुबे, मनोज लता, रतना सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, मोहन, नीलम, मोनिका, चंद्रशेखर तिवारी, अजय, रामनरेश यादव, आदि शिक्षक मौजूद रहे स इसी तरह विकासखंड के न्याय पंचायत,लालपुर,त्रिकोलिया, सोहरियावा, पयागपुर, बभनियावा, हंसुवापरा, खुटेहना, कुशभौना में भी शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न की गयी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!