गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़

गोला : एस आर एम पी इंटर कालेज के बच्चों ने परचम लहराया

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के सावित्री राम मुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा के हाई स्कूल व इंटर के बच्चों ने क्षेत्र में अपना परचम लहराया। हाई स्कूल में 113 बच्चों में से 70 प्रथम स्थान व इंटर 103 बच्चों में से 47 प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें अधिकांश का 65 प्रतिशत से 90 प्रतिशत के लगभग है। भारी संख्या में प्रथम आकर इन बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय परिवार बच्चों को बुलाकर अपने तरफ से मिष्ठान खिलाकर बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया है। शुभकामना देने वालों में प्रबन्धक नागेन्द्र प्रसाद पांडेय, प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय, हरींद्र भारती, दिवाकर मौर्य, सुप्रिया पांडेय, अंजू शुक्लाराम सजीवन प्रजापति, राम समझ, ओवैदुर रहमान,अखिलेश्वरी चौबे, शीला पांडेय, नीलम यादव, नीलू यादव, अन्नपूर्णा यादव, राम सनेही यादव आदि प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button