गोरखपुर : श्रीमद्भागवत कथा पर निकली भब्य कलश यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के दुबौली गांव में सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर को एक भब्य कलश यात्रा निकली जिसमे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ साथ हाथी, घोड़ा, ऊंट, तुड़ुही, ताशा और बैण्ड बाजा से सुसज्जित 151 कुंवारी कन्या पित वस्त्र धारण कर गोला सरयू घाट पर जल ग्रहण करने निकली। ग्राम पंचायत दुबौली में सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार से आयोजन कीया गया है। जिसके तहत आज भब्य कलश ग्रहण शोभा यात्रा निकाली गयी।
इस कलस यात्रा में 151 कुवारी कन्या पितवस्त्र धारण कर भक्तिमय गीत गान करते हुए निकली। इस भब्य कलस यात्रा में हाथी घोड़ा, ऊंट, तुणुही, ताशा, सिंहा, नगाणा, बैण्ड बाजा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ भक्तिमय गीत पर झुमते क्षेत्रीय ग्रामीण अपने-अपने वाहनों के साथ सम्मिलित थे। यह शोभा यात्रा दुबौली से चलकर भीतरी, रामनगर, जानीपुर, डाड़ी, डड़वापार चौराहा, चिलवां, पटौहां, पड़ौली होते हुए। गोला सरयू घाट पर जल ग्रहण करने पहुची। वहां से जल ग्रहण कर पुनः इसी मार्ग से यज्ञ स्थल तक पहुची। इस यज्ञ की मुख्य यजमान कौशल्या देवी, धर्म प्रकाश राय, राकेश राय, जय प्रकाश राय है। यज्ञाचार्य भागवत वक्ता अयोध्या धाम से पधारे आचार्य सौरभ कृण्ण जी महराज है। इस कार्यक्रम में भाष्कर राय, बबलू राय, इंद्रसेन राय, गोल्डी राय, दीलीप, संतोष, आदि सहित हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।