सिद्धार्थनगर : दिव्यांग एवं वरिष्ठों का पोलिंग पार्टी ने मतदान कराया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग जन एवं वरिष्ठ जन जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे ऊपर मतदातओं को उनके घर पर जाकर पोलिंग पार्टी ने मतदान कराया। एआरओ डॉ0 ललित कुमार मिश्र ने बताया कि कपिलवस्तु विधानसभा में कुल दस मतदाताओं ने अपने ही घर पर मताधिकार का प्रयोग किया।
इसमें ग्राम पनेरी निवासी मो0शकूर पुत्र मनकू 85 वर्ष, चनरैया निवासी अवध नरायन पुत्र रमेशर 89 वर्ष, हारिगावँ निवासी शान्ति पत्नी चौथी 89 वर्ष, कुमारी प्रमिला पुत्री मुन्नालाल दिव्यांक, नेतवर निवासी अनारी पत्नी गद्दर, सिघोरवा निवासी हंसहराजी पत्नी शोभा 88 वर्ष, सवित्रा पत्नी उदयराज 89 वर्ष, रमेशर पुत्र चौधरी 89 वर्ष, कुड़ियां निवासी जग्गन पुत्र शीतल दिव्यांग, ससनी निवासी धमसीरा पुत्री घरभरन दिव्यांग ने अपने घर पर ही गुप्त मतदान किया। इस दौरान पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा, सम्बंधित ग्राम के नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बीएलओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।