लदे हुए फलों से पेड़ पौधों को देखकर मन हो गया प्रफुल्लित — स्वामी हरि नारायण दास जी महराज
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | पयागपुर पावर हाउस विकास नगर कालोनी निवासी गैस गोदाम तथा टीवीएस एजेंसी के मालिक कृष्ण पाल सिंह ( महिपाल सिंह ) के आज बाग़वानी फ़ार्म पयागपुर मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री व विकास क्षेत्र पयागपुर के एआरपी बभनियावा निवासी शिक्षक राजेश कुमार मिश्र तथा महंत श्री वैष्णव देवी मन्दिर नई बस्ती बखशीपुरा के मुख्य अर्चक स्वामी हरि नारायण दास शुक्ल महराज के साथ जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ | मिली जानकारी अनुसार कृष्ण पाल सिंह एवं उनके पुत्र विकास सिंह बताते हैँ कि बाग़वानी 35 बीघे का हैं, सिचाई हेतु दो बड़े – बड़े मोटर लगाए गए हैँ, साथ ही चार श्रमिक प्रतिदिन, निकाई – गुड़ाई कर पौधे की नियमित देखभाल तथा सुरक्षा करते हैँ l कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि जिसमें लगभग 7 प्रकार के आम के बगीचे, सेव तथा मुसम्मी के पौधे जो फल देते हैँ, साथ ही एपल बेर फलयुक्त पौधे, तथा ताईवान पिंक अमरुद से पूरा बगीचा लदा है l विभिन्न प्रकार के पुष्प से पूरा बाग़वानी अपनी ओर बर्बस आकर्षित कर लेता है l सारे उत्पादित फल प्रदेश की मंडी मे बिक्री हेतु जाते हैँ l मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से बाग़वानी के क्षेत्र मे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कृत प्राप्त किया था, जिसमें प्रमाण पत्र तथा नकद धनराशि भी मिला था l