सिद्धार्थनगर : सांसद जगदम्बिकापाल ने बढनी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवो में बाढ़ राहत किट बाटा
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। भयंकर बाढ़ के कारण कई गांव में खाने पीने की समस्या होने लगी है। इस समय हर कोई अपनी अपनी विवेकानुसार सहायता कर कर रहे हैं। इसी कड़ी में डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र शोहरतगढ़ मे तुलसियापुर चौराहा क्षेत्र मटियार उर्फ भूतहवा सहित तमाम गाँवों मे बाढ़ मे फसे लोगों को सांसद जगदम्बिकापाल ने बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया और लोगों को दुःख जाना। समस्या से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्हें किसी भी समस्या न हो।
सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा कि ग्राम मटियार, भुतहवां, भुतहिया में बाढ़पीड़ितों के बीच सेवा भाव से पहुँच कर संगठन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप जनता में बाढ़ राहत किट बाँट कर उनके दुखदर्द को कम करने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ और लोगों को इस विषम परिस्थिति मे साडी़, लंच पैकेट माचिस, मोमबत्ती, पानी का बोतल सहित कुछ और अन्य राहत सामग्री वितरण किया जिससे लोगों को इस बाढ़ की विभिष्का से निपटने के लिए साहस और हिम्मत मिल सके।