सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज पुलिस ने बाटीं बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। जिले के तमाम अधिकारी पिछले सात दिनों से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लें रहें हैं। जिसको लेकर डुमरियागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ भरवटिया मुस्तहकम, बिजुवार बढ़ ई,खुरपहवा गांव के बाढ़ पीड़ितों में पहुंचकर उनका हालचाल जाना। उसके उपरांत बाढ़ पीड़ितों में आवश्यक राहत सामग्री वितरण किया।
उन्होने कहा कि किसी भी बाढ़ पीड़ित या उनके परिवारों को कोई दिक्कत न होने पावे इसके लिए राहत और बचाव कार्य मे लगे अधिकारीगण विशेष ध्यान रखें। राहत शिविरों में उनके भोजन की समय समय पर व्यवस्था दुरुस्त रखी जाय।लोग स्वयं के बचाव के लिए सर्पदंश को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता है। क्योंकि सर्पदंश काफी बढ़ें हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों उनके परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु मुकम्मल व्यवस्था निरन्तर बनाये रखने हेतु सुझाव भी दिया। इस दौरान यस आई रामबचन शर्मा तेज बहादुर यादव अवध बिहारी सिंह धार नाथ यादव राहत सामग्री वितरण में शामिल रहे।