बहराइच : सरकारी हैंड पंप पर पानी पीने को लेकर हुआ विवाद, जिस पर दबंगों ने पीड़ित को जमकर मारा पीटा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र राम नरायण विश्वकर्मा निवासी ग्राम पंचायत राजापुर माफी थाना रामगाँव जनपद बहराइच के रहने वाले है जो कि खैरटिया हमीदपुर मे मजदूरी करने गये थे, मिली जानकारी अनुसार उसी दौरान दिनाँक 25/07/24 को दिन बृहस्पतिवार समय लगभग शाम 6 बजे काम खत्म कर के बगल के ही सरकारी नल पे पानी पीने चला गया। उसी समय विपक्षीगण रोनू पुत्र बुद्ध, अरबाज पुत्र नन्काऊ, सैबाज पुत्र नन्काऊ ने मजदूर अयोध्या प्रसाद से पानी पीते समय टोका और कहा कि कहां से हो तथा किस जाति से हो द्य प्रार्थी ने अपनी जाति विश्वकर्मा/लोहार बताया तो विपक्षीगण तुरंत ही पानी पीने से रोकते हुए धक्का दे दिया और कहा कि इस नल पर केवल खाँ साहब ही पानी पियेंगे तुम दूसरे जाति के हो नही पी सकते
उसी समय रोनू व बुद्ध ने पीड़ित अयोध्या प्रसाद को मारना पीटना शुरू कर दिया और देखते देखते सभी विपक्षीगण भी मारना शुरु कर दिये जिससे प्रार्थी को काफी चोट आयी तथा प्रार्थी जिस जगह काम कर रहा था उनको आवाज लगाकर बुलाया तभी सभी ने आकर प्रार्थी की जान बचायी द्य उसी दौरान विपक्षीगण जो लोग बचाव मे आये उनको धमकाने लगा और कहा जो भी गवाही देगे उसको मार देंगे और फर्जी मुकदमे मे फंसा देंगे। घर लौटकर अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा ने रामगांव थाने में उचित कार्यवाही हेतु तहरीर दिया ; जिस पर थाना राम गांव की पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।