गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। आगामी त्योहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा व लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर डुमरियागंज थाना कोतवाली में बुधवार को क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

गौरतलब हो कि आगामी त्योहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा व लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल के सदस्यों, स्वर्ण व्यपारियो, मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्तियों, कमेटी के लोगो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई तथा सभी को धनतेरस के दिन विशेष सतर्कता बरतने व शासन द्वारा निर्दिष्ट आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा आगामी त्योहार को त्यौहार में क्षेत्र में साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को निवेदन किया। उन्होंने कहा कि त्योहार में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।

Related Articles

Back to top button