गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : पूर्व सभासद ने कहा साजिश के तहत दर्ज कराया गया मेरे उपर मुकदमा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर।

पचपेड़वा नगर पंचायत के पूर्व सभासद और हिंदूवादी नेता धर्मेन्द्र गुप्ता के उपर पचपेड़वा नगर के जे ई (विद्युत विभाग) अजीत सिंह ने,सरकारी कार्य में बाधा, जान, माल की धमकी और बिजली चोरी को लेकर पचपेड़वा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसी प्रकरण को लेकर पूर्व सभासद धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं कोटही माता मंदिर की जमीन बचाने को लेकर पक्षकार हूं,कुछ दिन पहले प्रापर्टी डीलर पप्पू मिश्रा हमारे घर आए थे हमको हड़काया कि कोटही माता मंदिर जमीन प्रकरण से हट जाए नही तो अंजाम बुरा होगा, वही पप्पू मिश्रा हमारे खिलाफ बिजली विभाग में शिकायत भी किया। उस शिकायत पर बिजली विभाग के लोग जांच करने भी आए, जांच परीक्षण में बिजली लोड सही मिला,जिसका रशीद भी हमको दिया गया। द्वेष बस 16 जून को हमारे घर सुबह 6 बजे बिजली विभाग के संविदा कर्मी अशरफ खान और जे ई नगर अजीत सिंह घर के सीढ़ी से छत पर चढ़ गए हमारी पत्नी ने देखा दो अनजान व्यक्ति को छत पर तो पूछा कि आप लोग कौन हैं, इस पर दोनो लोगो ने अश्लील हरकत करते हुए कहा कि हम बिजली विभाग से है।

उसके बाद हमारी पत्नी ने हमको जगाकर बताया ।मैं सिर्फ पूछने गया कि इस तरह घर में घुसकर नही आना चाहिए।इस पर जेई विद्युत और उनके संविदा कर्मी उल्टे हमारे उपर भड़क गए और बिजली चोरी सहित अन्य धारा में हमारे खिलाफ थाना पचपेड़वा पर मुकदमा करा दिया। हमारा घरेलू कनेक्शन भी काट दिया। हम पानी का प्लांट लगाकर जीवकोपार्जन कर रहा हूं। जिसका 4 के वी का व्यवसायिक कनेक्शन और 1 के वी का घरेलू कनेक्शन हमने ले रखा है। हमारे उपर आरोप लाकर जो मुकदमा दर्ज कराया है वह साजिशन है, इसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए। इस बारे मे जेई विद्युत नगर अजीत सिंह ने बताया कि विधुत चोरी का प्रकरण है,जान से मारने की धमकी दिया है इसलिए एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Related Articles

Back to top button