गोंडा : ईद व नगर निकाय चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोंडा। आगामी आने वाली ईद व नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कटरा बाजार थाना परिसर में उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज नवीना शुक्ला की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों,जिलापंचायत सदस्य, सभासद व हिंदू-मुस्लिम समुदाय से जुड़े संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए उप जिलाअधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाएं।
त्योहारों में एक दूसरे के समुदाय के प्रति मन में किसी प्रकार की कटुता ना लाएं।आगामी त्यौहार में किसी प्रकार से माहौल बिगड़ने की संभावना हो तो बेहिचक संबंधित थाने पर सूचित करें,समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा जिससे किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज नवीना शुक्ला ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।सूचना देने देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न किया तो माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ईद व नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्त के साथ ही समूचे क्षेत्र में पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर बनी हुई है। अराजक तत्व अथवा अपराधी कितने ही शातिर क्यों न हों पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल,क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज नवीना शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय,अपराध निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक सावन सिंह, नीरज कुमार सहित सभी महिला व पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।