गोरखपुर : कमरे में बंद कर 5 कमरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
छत के रास्ते चोर घर मे किए प्रवेश, चोरी का मुकदमा नहीं हुआ दर्ज
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के गेरुआखोर निवासी कुलदीप गिरी गांव के बाहर पश्चिम तरफ दो मंजिला मकान बनवाकर अपने मां बाप व पत्नी के साथ रहते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से मकान के चारो तरफ बाउंड्री व कटीले तार लगे हैं। लेकिन गुरुवार की रात रोज की भांति मां व पिता बरामदे में सो गये कुलदीप अपने परिवार के साथ अन्दर कमरे में सो गये।चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और कुलदीप गिरी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। लगभग दो बजे कुलदीप की नींद खुली वह वाथरूम जाने के लिए दरवाजा खोलने लगे तो नहीं खुला तो इसकी सुचना ग्राम प्रधान अनिल शाही को फोन पर दी।
दरवाजा खोल जब बाहर आए तो घर मे सामान बिखरे हुए थे पांच कमरों का ताला तोड़कर घर में रखी आलमारी व संदूक तोड़कर साढ़े तीन लाख के जेवर व सत्तर हजार नगद चोरी कर चोर फरार हो गए। कुलदीप गिरी ने गगहा पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा राज कुमार सिंह ने कहा की तहरीर पड़ी है मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि रात में आधा दर्जन की संख्या में कच्छा और बनियान पहने युवक पहले गांव के पूरब मन्दिर के पास दिखे शौचालय की छत पर चढ़ रहे थे तभी गांव के एक व्यक्ति की नजर पड़ी और चोर चोर चिल्लाने लगे जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते चोर फरार हो गए। फिर गांव के पश्चिमी दिशा में जाकर अपनी योजना में चोर सफल रहे।