बांसी : ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए धन निकासी की डीएम से शिकायत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। तहसील व ब्लॉक बांसी अंतर्गत ग्राम व पोस्ट चेतिया निवासी तीरथ प्रसाद पुत्र तमेसर ने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से गांव में बिना कार्य कराए ग्राम निधि से धन निकाल कर बंदरबांट करने की जिलाधिकारी से शिकायत किया है।नोटरी बयान हल्फी के साथ जिलाधिकारी को सौंपे गये शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि प्रार्थी के गाँव के ग्राम प्रधान, सचिव व प्रधान प्रतिनिधि मुंशरीफ़ पुत्र टेकई के द्वारा बिना काम कराये ही ग्राम पंचायत के फर्स्ट खाता से पिच रोड से जहरी के घर तक खड़ंजा मरम्मत के नाम पर 12 जुलाई- 24 को रुपये 229781.00 का तथा 07 मार्च -22 को स्ट्रीट लाइट के नाम पर बिना लाइट लगवाए ही फर्जी बिल वाउचर लगाकर रुपये 146000.00 का भुगतान करा लिया गया है जब कि कोई स्ट्रीट लाइट गाँव मे नहीं लगा है।
इसी प्रकार 16 अगस्त 2021 को कूप मरम्मत के नाम पर विभिन्न किश्तों में रुपये 248500.00 का फर्जी भुगतान करके सरकारी धन को गमन कर लिया गया है चेतिया टोला राजडीह में भी 16 अप्रैल 2024 में पुरानी नाली का मरम्मत कराके नया नाली दिखाकर रुपये 147195.00 तथा पुनः 124016.00 रुपये निकाला गया है। शिकायत कर्ता ने जनहित का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से जनपद स्तरीय किसी सक्षम व वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शिकायत पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर विन्दुवार जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध न्यायोचित व विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है।