बलरामपुर : लड़की को ब्लैकमेल करने वाले एक व्यक्ति को गांव वालों ने पकड़ा
कर्सर..............मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद के थाना तुलसीपुर अंतर्गत ग्राम बसंतपुर की महिला द्वारा अपनी लड़की की अश्लील फोटो बनाकर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा एक साल से लड़की को ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था इसी कड़ी में इटावा जनपद का निवासी भी इसी साजिश में शामिल है।
गांव की भोली भाली लड़कियों का फोटो बनाकर उन्हें परेशान कर रहा था यहां तक की लड़की के होने वाले रिश्ते के लोगों का भी मोबाइल से सूचना देकर रिश्ते नहीं होने दिया किसी तरह लड़की की शादी हो गयी तो उसके ससुराल के लोगों को लड़की की फोटो आदि भेज कर परेशान कर रहा था इसी बीच जनपद इटावा निवासी सनी गांव आकर लड़की के बावत गांव के ही संतोष के घर छिपकर साजिश कर रहा था जिसे गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना के कुछ देर बाद ही उक्त लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ दिये जाने की बात आयी है पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।