गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : कजरी तीज एंव गणेश विर्सजन को दृष्टिगत राप्ती घाट पर सफाई

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए सभी पूजा स्थलों विर्सजन स्थल मार्गों के साफ सफाई चूना पानी आदि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये है पूर्व में समितियों के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बैठक कर व्यापक चर्चा की जा चुकी है। नगर में स्वछता के साथ दैनिक सफाई अभियान के क्रम में सफाई कार्य नगर के 25 वार्ड में नियमित जारी है,बलरामपुर नगर के समस्त प्रमुख स्थल को,सभी मार्गों,गलियों में सफाई कार्य,फोगिंग और मच्चर मारने हेतु नगर की छोटे बड़े और मझोले नाले-नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, इसके अलावा दैनिक स्वच्छता के क्रम में डोर-टू डोर का काम भी पूरा कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button