गोरखपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर प्रधानाचार्य ने दिलाई शपथ
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के जनता इण्टर कालेज दुबौली के प्रधानाचार्य डा निर्भय कुमार द्विवेदी ने सभी छात्र छात्राओं को सड़क पर वाहन चलते समय सावधानी बरतने और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। जनता इण्टर कालेज दुबौली पर सुबह प्रार्थना सभा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा निर्भय कुमार द्विवेदी ने समस्त छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा और वाहन चलते समय सावधानी बरतने की सपथ दिलाते हुए कहा कि हम सपथ लेते हैं कि हम सड़क पर बाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बंधी बातों का पालन करुंगा।, यातायात नियमों का खुद व अपने परिजनों से पालन करवाऊंगा।
दो पहिया बाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूँगा। चार पहिया बाहन चलते समय सिट बेल्ट लगाऊंगा। बाहन चलाते समय कभी मोबाइल पर बात नही करुंगा। हम बाहन चलते समय हमेशा एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ी को पहले रास्ता दूंगा। सड़क दुर्घटना में पिड़ित की मदत के लिए हमेंशा तत्पर रहूंगा। यहां पर सुर्य पाल सिंह (नायक एनसीसी) बैरिस्टर सिंह, सुरेश राम त्रिपाठी, रामसेवक, अब्दुल करीम पुष्पा देवी, स्वाति सिंह, कंचन राय सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित हो सपथ ली।