सिद्धार्थनगर : स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयन्ती मनाई गई
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जयंती के अवसर पर सामजसेवी व समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य खुर्शीद अहमद खान ने कहां कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने देश की आज़ादी की लड़ाई में मुसलमानो भूमिका को तय किया तथा तमाम बड़े नेताओं के बीच समजस्य बनाने का काम किया। संबिधान सभा में अल्पसंख्यको के अधिकारों और हितों की बातें पुरजोर से उठाते रहें।
तथा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए हर वो कार्य किये जिसके कारण भारत का विश्व बिरादरी में दबदबा क़ायम हुआ।संचालन करते हुए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव शौकत अली ने कहाकि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जैसी शख्सियत से हम सभी को सीखा लेना चाहिए और उनके पद चिन्हो पर चलना चाहिए।इस दौरान कार्यक्रम को जुबैर अहमद मुकेश कुमार तथा मो0 हुसैन ने सम्बोधित किया।इस दौरान सलमान अहमद,मो0 उस्मान, रियाज़ अहमद, रवि यादव, महफूज़ खान,आदिल,नीलेश पांडेय, रेहान खान, हुसैन, अब्दुल राजिक,व शहरान खान सहित अन्य लोग उपास्थि रहें।