गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : जी०वी०एम०कान्वेंट स्कूल में भी ’शिक्षक दिवस’ बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के रूप में मनाया गया

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, दार्शनिक, प्रख्यात विद्वान एवं कुशल शिक्षक, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस पूरे भारत में ’शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जी०वी०एम०कान्वेंट स्कूल में भी ’शिक्षक दिवस’ बड़े ही उत्साह एवं उल्लास के रूप में मनाया गया। जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसमें नित्य संगीत एवं भाषण के कार्यक्रम आयोजित कराये गये कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

विद्यालय के प्रबंधक संतोष ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए माता-पिता जैसा कार्य करते हैं और विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चे उनके अपने बच्चों के समान है और बच्चे भी शिक्षकों को अपने माता-पिता के सामान ही समझे और उनकी बातों का अनुसरण करें यही शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अविका एवं में अंशिका ने ’मैं निकला गड्डी लेके’ गीत पर और अंकित यादव ने ’मुकाबला मुकाबला’ गीत पर मनमोह नित्य किया और सभी की तालियां बटोरी। ’गुरुवे नमः’ गीत पर राजश्री ने मनमोहन गीत किया ’बन ठन चली’ गीत पर एंजेल एवं माही ने ’परम सुंदरी’ गीत पर हनी अविष्का अंशिका ने मनमोहन नित्य किया सुक्रियान ने ’खामोशियां’ गीत गाकर सभी का मन मुक्त कर लिया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षकों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पियूष श्रेया अदिति एवं ममता ने कुशलता पूर्वक किया इस अवसर पर राकेश मिनाक्षी निखत राजेश रीता हिना रुबीना श्रुति अमित वैष्णवी वंदना मधुरम गिरीश आकांक्षा दिव्या रागिनी अनीता मंजू ममता नीलम खुशबू रेनू पुनीत प्रिंस मिराज नम्ररा विशाल सुधांशु आकाश शैलेंद्र आनंद वेद निधि विजय श्रुति ज़फर सुब्ररत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button